शब्द साझा करने में
हमारी सहायता करें

घर करियर

करियर

विद्याज्ञान भारत की प्रथम ग्रामीण लीडरशिप अकादमी है। ग्रामीण मेधावी तथा वंचित छात्रों को अध्ययन के लिए विश्वस्तरीय अवसर प्रदान करने की परिकल्पना के साथ विद्याज्ञान की स्थापना की गयी थी तथा हमारी अकादमिक आधारशिला को और मजबूती प्रदान करते हैं हमारे सक्षम एवं समर्पित अध्यापक। एक संस्था के रूप में हम ऐसे शिक्षाविदों को अपनी टीम में सम्मिलित करने को आतुर हैं जो शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की उत्कट अभिलाषा रखते हैं। हमारा ऐसा दृढ़ विश्वास है कि हमारे शिक्षक ही हमारे सर्वाधिक महत्वपूर्ण संपत्ति हैं अतः हमारा प्रयास रहता है कि जब तक वे हमारे साथ हैं उन्हें संवृद्धि और विकास के सम्पूर्ण अवसर प्रदान किए जाएँ।

विद्याज्ञान आपको क्या प्रदान करता है:
  • विकास के अवसर – नेतृत्वकर्ताओं की एक सम्पूर्ण पीढ़ी को आकार प्रदान करने में हमारे अध्यापक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस पीढ़ी ने ही ग्रामीण भारत को सर्वाधिक आतंकित करने वाली समस्याओं को सर्वाधिक निकट से देखा भी है और इन्हीं के अंदर इन परिस्थितियों को बदलने और बेहतर अवसर बनाने का जज्बा भी है। यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है और इसके निर्वहन के लिए हमारे अध्यापकों को शैक्षणिक विकास की अग्रिम पंक्ति में रहना होता है। अतः हमारे शिक्षकों की पेशेवर दक्षता में निरंतर गुणात्मक सुधार करने तथा उन्हें प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रम उपलब्ध कराने के मार्ग प्रशस्त किए जाते हैं।
  • परिश्रमिक – शिक्षकों का वेतनमान सातवें वेतन आयोग की अनुशंशाओं पर आधारित है।
  • चिकित्सकीय लाभ – विद्याज्ञान यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक कर्मचारी और उसके परिवार को सर्वोत्तम व्यापक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो जो उनके लिए सम्पूर्ण शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थ्य सुनिश्चित करे।
  • आधारभूत संरचना – विद्याज्ञान के पास दो आवासीय परिसर हैं जिनमे से एक बुलंदशहर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निकट) और दूसरा सीतापुर (लखनऊ के निकट) में हैं जिनका प्राकृत सौन्दर्य अनुपम है। हमारा विश्वास है कि परिसर का स्थापत्य को संस्था के महत्वाकांक्षी परिकल्पना का पूरक होना चाहिए। हमारे परिसर के भवनों का निर्माण इसी अवधारणा को प्रतिबिम्बित करने के लिए किया गया है। सभी शिक्षकों को परिसर के भीतर ही 2 अथवा 3 BHK अपार्टमेंट आवंटित किए गए हैं।
  • सामुदायिक जीवन – एक आवासीय परिसर होने के नाते विद्याज्ञान के अंदर शिक्षकों तथा छात्रों के एक जीवंत समुदाय का विकास हुआ है जो मिलजुलकर विद्यालय में सीखने सिखाने के समृद्ध वातावरण का निर्माण करते हैं।

ऐसे योग्य उम्मीदवार जो नीचे विज्ञापित पदों पर आवेदन के लिए उत्सुक हैं इस ई – मेल पर आवेदन कर सकते हैं careers@vidyagyan.in

अवस्थिति

सुरम्य प्रकृतिक वातावरण में बसा और सुंदर आस पड़ोस से घिरे विद्याज्ञान विद्यालय उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर और सीतापुर में अवस्थित हैं। बुलंदशहर दिल्ली के निकट है और सीतापुर लखनऊ के निकट है। नीचे इन दोनों स्थानों के लिए दिकसूचनाएं प्रदर्शित हैं।

वर्तमान उद्घाटन

TGT Geography (Bulandshahr)

Qualification – Post Graduate with B.Ed.
Min. Experience – 3-7 years’ experience
Work Profile- • Prior working experience as a PGT - Geography in School • Candidate should be open for a Residential school • Good Academic background & Post graduate in the specialized subject • Should have prior teaching experience - CBSE Curriculum

PGT Geography (Bulandshar)

Qualification – Post Graduate with B.Ed.
Min. Experience – 7-10 years’ experience
Work Profile- • Prior working experience as a PGT - Geography in School • Candidate should be open for a Residential school • Good Academic background & Post graduate in the specialized subject • Should have prior teaching experience - CBSE Curriculum

PGT - Political Science (Bulandsehr)

Qualification – Post Graduate with B.Ed.
Min. Experience – 7-10 years’ experience.
Work Profile-
• Prior working experience as a PGT - Political Science in School • Candidate should be open for a Residential school • Good Academic background & Post graduate in the specialized subject • Should have prior teaching experience - CBSE Curriculum