शब्द साझा करने में
हमारी सहायता करें

घर सुरक्षित परिसर

सुरक्षित परिसर

छात्रों, शिक्षकों तथा अन्य परिसर वासियों को सुरक्षित परिसर प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से निम्नलिखित स्थानों पर चौबीसों घंटे सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है –

  • प्रशाशनिक खंड
  • अकादमिक खंड
  • छात्रावास
  • प्राचार्य निवास
  • कर्मचारी आवास
  • आम का बाग

इसके अतिरिक्त पूरा परिसर 12 फीट ऊंची दीवार से घिरा है जिसके ऊपर घने कंटीले बाड़ लगे हैं। परिसर में आने वाले सभी आगंतुकों को विजिटर पास दिया जाता है ताकि अनावश्यक आवाजाही को रोका जाय और आने वाले लोगों का लेखाजोखा रखा जा सके। सभी प्रवेश और निर्गम केंद्र सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में होते हैं जिसका विद्यालय प्रबंधन नियमित पुनरावलोकन करता रहता है।

छात्रावास विशेषतः बालिका छात्रावास की सुरक्षा के लिए सुप्रशिक्षित महिला सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है तथा दो वरिष्ठ छात्रावास परिचारिकाएं चौबीस घंटे रहती हैं।

सभी कर्मचारी परिसर मे ही रहते हैं। वर्तमान में लगभग 75 शिक्षक/शिक्षिकाएँ अपने परिवार के साथ परिसर में ही रहते हैं जिनमें से महिला शिक्षिकायें हैं।