शब्द साझा करने में
हमारी सहायता करें

घर सामुदायिक प्रभाव

सामुदायिक प्रभाव

विद्याज्ञान के छात्रों ने उत्तर प्रदेश के समाज पर जो प्रभाव डाला है वह स्पष्टतः दृष्टिगोचर हो रहा है। जो परिवर्तन एक समय पर कठिन प्रतीत होते थे वो छात्रों के सहयोग से आश्चर्यजनक रूप से बेहद आसानी से संभव हो गए। छात्रों के माध्यम से संदेश उनके परिवारों, समुदायों तथा संबन्धित समाज तक पहुंचा और परिवर्तन का यह कार्य बेहद आसान हो गया। जिन क्षेत्रों में विद्याज्ञान के द्वारा उत्कृष्ट परिवर्तन लाये गए हैं उनमें से कुछ निम्न हैं:


पेय जल – अधिकांश छात्रों को विद्याज्ञान आने के बाद पहली बार यह समझ में आया की पीने का पानी स्वाद और रंग रहित होना चाहिए। इस अर्जित ज्ञान ने उन्हें कम खर्च पर जल शोधक यंत्र बनाने के लिए प्रेरित किया ताकि वे अपने परिवार तथा समाज को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करा सकें।


स्वास्थ्य – बच्चों ने यहाँ आकार सीखा कि पारंपरिक रूप से उनकी माताओं और बहनों के द्वारा खाना बनाने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला उपले और लकड़ी का चूल्हा स्वसन तंत्र संबंधी खतरनाक बीमारियों का सृजन करता है। इस प्रकार के स्वस्थ्य खतरों से बचाव के लिए छात्रों ने एक धूम्र रहित चूल्हे का निर्माण किया जो अब गाँवों के अनेक घरों में खाना बनाने में उपयोग होता है।


वयस्क शिक्षा – बच्चों के द्वारा वयस्क शिक्षा अभियान को आगे बढ़ाने के लिए विशेष पहल की जा रही है।


लिंग समानता – भारत के अनेक भागों में अब भी लिंगभेद तथा लैंगिक असमानता एक पहेली बनी हुयी है। बालिकाओं की शिक्षा के महत्व के विषय में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए ग्रामीण स्तर पर लगातार विद्याज्ञान के छात्रों के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।


विद्याज्ञान की त्रिस्तरीय प्रवेश परीक्षा के घटक :
  • उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाने वाली प्राथमिक लिखित परीक्षा
  • प्राथमिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा
  • चयनित छात्रों और उनके परिवारों से संवाद।

पात्रता मानदंड:
  • अभ्यर्थी को ग्रामीण विद्यालय में कक्षा पाँच में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • बालिकाओं की आयु 13 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए तथा बालकों की आयु 12 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी को ग्रामीण, निम्न आय वर्ग (संयुक्त पारिवारिक आय प्रतिवर्ष 1 लाख से कम) से होना चाहिए।

करियर –विद्याज्ञान भारत की प्रथम ग्रामीण लीडरशिप अकादमी है। ग्रामीण मेधावी तथा वंचित छात्रों को अध्ययन के लिए विश्वस्तरीय अवसर प्रदान करने की परिकल्पना के साथ विद्याज्ञान की स्थापना की गयी थी तथा हमारी अकादमिक आधारशिला को और मजबूती प्रदान करते हैं हमारे सक्षम एवं समर्पित अध्यापक। एक संस्था के रूप में हम ऐसे शिक्षाविदों को अपनी टीम में सम्मिलित करने को आतुर हैं जो शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की उत्कट अभिलाषा रखते हैं। हमारा ऐसा दृढ़ विश्वास है कि हमारे शिक्षक ही हमारे सर्वाधिक महत्वपूर्ण संपत्ति हैं अतः हमारा प्रयास रहता है कि जब तक वे हमारे साथ हैं उन्हें संवृद्धि और विकास के सम्पूर्ण अवसर प्रदान किए जाएँ।


विद्याज्ञान आपको क्या प्रदान करता है: विकास के अवसर – नेतृत्वकर्ताओं की एक सम्पूर्ण पीढ़ी को आकार प्रदान करने में हमारे अध्यापक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस पीढ़ी ने ही ग्रामीण भारत को सर्वाधिक आतंकित करने वाली समस्याओं को सर्वाधिक निकट से देखा भी है और इन्हीं के अंदर इन परिस्थितियों को बदलने और बेहतर अवसर बनाने का जज्बा भी है। यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है और इसके निर्वहन के लिए हमारे अध्यापकों को शैक्षणिक विकास की अग्रिम पंक्ति में रहना होता है। अतः हमारे शिक्षकों की पेशेवर दक्षता में निरंतर गुणात्मक सुधार करने तथा उन्हें प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रम उपलब्ध कराने के मार्ग प्रशस्त किए जाते हैं।

परिश्रमिक – शिक्षकों का वेतनमान सातवें वेतन आयोग की अनुशंशाओं पर आधारित है।


चिकित्सकीय लाभ – विद्याज्ञान यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक कर्मचारी और उसके परिवार को सर्वोत्तम व्यापक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो जो उनके लिए सम्पूर्ण शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थ्य सुनिश्चित करे।


आधारभूत संरचना – विद्याज्ञान के पास दो आवासीय परिसर हैं जिनमे से एक बुलंदशहर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निकट) और दूसरा सीतापुर (लखनऊ के निकट) में हैं जिनका प्राकृत सौन्दर्य अनुपम है। हमारा विश्वास है कि परिसर का स्थापत्य को संस्था के महत्वाकांक्षी परिकल्पना का पूरक होना चाहिए। हमारे परिसर के भवनों का निर्माण इसी अवधारणा को प्रतिबिम्बित करने के लिए किया गया है। सभी शिक्षकों को परिसर के भीतर ही 2 अथवा 3 BHK अपार्टमेंट आवंटित किए गए हैं।

सामुदायिक जीवन – एक आवासीय परिसर होने के नाते विद्याज्ञान के अंदर शिक्षकों तथा छात्रों के एक जीवंत समुदाय का विकास हुआ है जो मिलजुलकर विद्यालय में सीखने सिखाने के समृद्ध वातावरण का निर्माण करते हैं।


ऐसे योग्य उम्मीदवार जो नीचे विज्ञापित पदों पर आवेदन के लिए उत्सुक हैं इस ई – मेल पर आवेदन कर सकते हैं careers@vidyagyan.in

स्थान– सुरम्य प्रकृतिक वातावरण में बसा और सुंदर आस पड़ोस से घिरे विद्याज्ञान विद्यालय उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर और सीतापुर में अवस्थित हैं। बुलंदशहर दिल्ली के निकट है और सीतापुर लखनऊ के निकट है। नीचे इन दोनों स्थानों के लिए दिकसूचनाएं प्रदर्शित हैं।