शब्द साझा करने में
हमारी सहायता करें

घर प्रवेश

प्रवेश

बीस करोड़ से भी अधिक जनसंख्या का उत्तर प्रदेश राज्य भारत का सबसे अधिक जनसंख्या एवं घनी जनसंख्या वाला राज्य है। उत्तर प्रदेश में न केवल भारत की कुल जनसंख्या का छठा हिस्सा निवास करता है वरन यदि तुलना की जाय तो उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड जैसे तीन देशों की संयुक्त आबादी से भी अधिक है। इतनी बड़ी जनसंख्या एवं 800 किलोमीटर पूर्व-पश्चिम तथा 400 किलोमीटर उत्तर-दक्षिण के वृहत क्षेत्र में से 600 योग्य, गुणवान एवं मेधावी विद्यार्थियों का चयन करना बहुत कठिन चुनौती है।

विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को एक कठिन परीक्षा से निकलना होता है। चयन हेतु अनूठी ‘प्रतिभा खोज प्रक्रिया’ निर्धारित है जिसमें प्रथम चरण में, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के कक्षा 5 में अध्ययनरत लगभग 5 लाख विद्यार्थियों के समूह में से सर्वोच्च अंक प्राप्त श्रेष्ठ बालिकाओं एवं बालकों को अभिज्ञात करती है। द्वितीय चरण में ऐसे अभिज्ञात सर्वोच्च अंक प्राप्त श्रेष्ठ विद्यार्थियों में से उत्कृष्ट सर्वोच्च अंक प्राप्त मेधावी बालिकाओं एवं बालकों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होता है जो शीर्ष से प्रारम्भ होकर आधार तक एक आदर्श पिरामिड प्रस्तुत करता है।

विद्यार्थी चयन प्रक्रिया

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य के किसी भी जनपद के ग्रामीण क्षेत्र का स्थायी निवासी हो।
  • आवेदक के परिवार के सदस्यों माता-पिता सहित अन्य सदस्यों की समस्त स्रोतों से सम्मिलित वार्षिक आय एक लाख रूपया प्रतिवर्ष से अधिक न हो।
  • आवेदक ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित विद्यालय से कक्षा 3 एवं 4 उत्तीर्ण कर कक्षा 5 में अध्ययनरत हो।
  • दिनांक 30.06.2017 को बालक हेतु अधिकतम आयु 12 तथा बालिका हेतु अधिकतम आयु 13 वर्ष।
  • लिखित परीक्षा हेतु मात्र एक ही अवसर मान्य है।
  • विद्याज्ञान में प्रवेश हेतु नियत प्रारम्भिक लिखित परीक्षा के सर्वोच्च अंक प्राप्त श्रेष्ठ बालिकाओं एवं बालकों के मध्य मुख्य लिखित परीक्षा के सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों जिसमें न्यूनतम 40% बालिकाएं होंगी, की पृष्ठभूमि सत्यापन पारस्परिक संवाद तथा अभिलेख के उपरान्त चयनित किये जाते हैं।

चयन प्रक्रिया

शैक्षिक वर्ष 2013-14 2014-15 2015-16 2016-17
आवेदक 100815 161895 244568 242022
परीक्षा में बैठे छात्र 83423 80212 139319 133020
आच्छादित जनपद 59 75 75 75
आच्छादित विद्यालय 64317 109747 137936 138145
प्रारम्भिक परीक्षा में चुने गये छात्र 2000 2940 6002 2053
अंतिम परीक्षा के उपरान्त चुने गये छात्र 305 410 4796 1714
अंतिम रूप से प्रवेश प्राप्त छात्र 174 306 199 121
प्रवेश के लिए संपर्क करें: +91-011-6545652